दमण दीव सांसद उमेशभाई पटेलने जलाराम जयंती पर विभिन्न आयोजन में पहुंचकर प्रदेश के लिए की कामना
उमेश पटेल - उमेश पटेल एक जलजला है, एक तूफान है, एक क्रांति है। कहते है कि उमेश पटेल का जन्म क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए ही हुआ है। उमेश पटेल को अपने प्रदेश, अपने देश से बहुत मोहब्बत है इसलिए जब भी दमण और दीव में कोई विपदा आती है, कोई समस्या आती है तो उमेश पटेल उठ ख़डे होते है फिर वह जल समस्या हो, सड़क समस्या हो या बिजली के निजीकरण की समस्या हो, युवाओं के रोजगार का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार उन्मूलन का मुद्दा हो या परिसीमन की वजह से हो रही समस्या हो। आपको याद होगा परिसीमन की वजह से मोटी दमण के निवासियो और माछी समाज के लोगों को परेशानी हुई थीइ उसकी आवाज उमेश पटेल ने उठाई थी । ऐसी हरेक समस्या पर उमेश पटेल जनहित में आंदोलन करते हैं और उन्हें न्याय दिलाते है उमेश पटेल एक सामाजिक कार्यकर्ता और उभरते युवा राजनेता भी है।
Read More