• Location
  • Dilip Nagar, Daman, Daman and Diu 396210

मेरी उपलब्धियां

मेरी उपलब्धियां

» 2001-02 में पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए ओपन इंटरव्यू बुलाये गये थे। जिसका उमेश पटेल ने पुरजोर विरोध किया, इस विरोध के बाद 90 प्रतिशत युवाओ को पुलिस कांस्टेबल बनाने का मौका मिला। इस तरह उमेश पटेल ने नौजवानों को नौकरी दिलाने में मदद की।

» 2002-03 में उमेश पटेल ने दमण-दीव के कोली पटेल समाज सहित 27 जातियो को OBC का दर्जा दिलाया।

» 2003-04 मे ही उमेश पटेल ने LDC की भर्ती में स्थानीय युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए आंदोलन किया था, इस आंदोलन के दौरान उन्होंने प्रशासन से 85% स्थानीय लोगों को रोजगार देने का लिखित आश्वासन लिया और स्थानीय लोगों के लिये डोमिसाइल रूल्स का निर्माण करवाया। इस तरह उमेश पटेल ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

» 2004-05 में उमेश पटेल ने विद्युत विभाग को प्रशासन के द्वारा रिलायंस के हाथों बेचने के षडयंत्र का पर्दाफाश किया और इसके विरोध में आंदोलन कर विभाग को निजी हाथों में जाने से रोका। इसके बाद विद्युत विभाग को बचाने के लिए उमेश पटेल ने बार बार आंदोलन कर उसे निजी हाथों में जाने से रोका। दमण-दीव के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

» 2005-06 में उमेश पटेल को समाजसेवी कार्यो के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया ।

» 2009-10 में पूरा मरवड ग्राम पंचायत जिसमें दलवाडा देवका जैसे विस्तार शामिल थे। इन विस्तारो की पूरी जमीने (ग्रामधनी) पादरी के अधीन कैथलिक चर्च के नाम पर थी जिसके चलते किसान अपनी जमीन अपने नाम नही करवा पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए उमेश पटेल ने राजनीतिक लोगो का सहयोग लेकर चर्चो के प्रतिनिधियों के साथ कुशलता पूर्वक चर्चा की और पूरे मरवड पंचायत को ग्राम धनी के चंगुल से निकलवाया साथ ही इस विस्तार को कोस्टगार्ड डिफेंस जोन से बाहर निकलवाया।

» 2010-11 में प्रशासन ने व्हीकल टैक्स की बढोत्तरी की थी जिसका विरोध कर उमेश पटेल ने व्हीकल टैक्स को घटवाया ।

» 2011-12 में दमण पोलीटेक्निक कॉलेज में 4 कोर्सो की 120 सीटे थी जिसको उमेश पटेल ने बढ़वा कर IT और Computer कोर्स की दो फैकल्टी के साथ 420 सीट करवाई।

» 2011-12 में उमेश पटेल ने P.W.D. और विद्युत विभाग में काम करनेवाले 700 अस्थायी कर्मचारियो को निकाल देने के प्रशासनिक षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुए आंदोलन चलाया जिसके चलते 150 से ज्यादा स्थायी कर्मचारी बने बाकी लोगो के लिए वे कोर्ट में लड रहे है। जिन्हे शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद है।

» 2005-06, 2011-12, 2013-14 और 2016-17 में प्रशासन ने समुद्र किनारे लगाये जाने वाले गरीब लोगो के स्टॉल लारी, गल्ले रोजगार हटाये। जिस पर उमेश पटेल ने प्रशासन का विरोध किया और लड़कर फिर से जमपोर व देवका बीच पर स्टॉल धारको का स्टॉल लगवा दिये।

» 2014-15 में दमण-दीव में विद्युत विभाग ने टैरिफ की दर बढ़ा दी थी| उमेश पटेल ने दमण से लेकर दिल्ली तक भाव बढोत्तरी का पुरजोर विरोध किया और टैरिफ का भाव घटवाया।

» 2015-16 में चुनाव आयोग ने दमण जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली मोटी दमण की 4 सीटो को घटा कर दो कर दी थी । जिसका उमेश पटेल ने जमकर विरोध किया और दमण से लेकर मुंबई हाईकोर्ट तक लड़त चलाई और इस तरह उन्होंने दमण के लोगो को 4 सीट दिलाकर न्याय दिलाया।

» इसी वर्ष प्रशासन ने मेडिकल MBBS की स्थानिय लोगो के कोटे की 4 सीटे ओपन कर दी थी। आवंटन के वक्त उमेश पटेल ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री श्रीपद नायक को फोन पर संपर्क किया और दमण-दीव के स्थानीय लोगो को ये सीटे दिलाई।

» 2015-16 में दमण नगर पालिका के वार्डो के परिसीमन में माछी समाज के साथ अन्याय किया जा रहा था। जिस पर उमेश पटेल ने लोगो को जागरूक कर दमण प्रशासन से माछी समाज को न्याय दिलाया।

» 2015-16 में उमेश पटेल ने दमण के साइंस कॉलेज में जियोजीलॉजी और बोटोनी के कोर्स चालू करवाये।

» 2015-16 में दमण की प्रस्तावित नयी इंजीनियरिंग कॉलेज को दमण-दीव प्रशासन निजी हाथो को सौंपने जा रहा था । इस षडयन्त्र की भनक मिलते ही छुट्टी के दिन प्रशासक के घर जा कर उमेश पटेल ने उनसे बातचीत करके ये कॉलेज निजी हाथो में जाने से रोका । यही कॉलेज अब हमारे सामने है ।

» 2015-16 में दमण-दीव प्रशासन शिक्षको की भर्ती ओपन इंटरव्यूसे कर रहा था । जिसके विरोध में उमेश पटेल ने आंदोलन की धमकी दी । उनकी धमकी भर से ही दो दिनों के अंदर बिना इंटरव्यू बिना परीक्षा के मेरिट के आधार पे ही 100% स्थानीय युवाओ को नौकरी दिला दी । लेकिन कुछ स्वार्थी लोगो के कोर्ट में जाने से ये भर्ती बीच में लटक गयी अगर ये लोग कोर्ट में ना जाते तो आज सारी भर्तियां मेरिट के आधार पे होती ।

» 2016-17 में उमेश पटेल ने बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों के इलाज के लिए कामधेनु गौशाला का निर्माण किया और दलवाडा में आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनवायी।

» उमेश पटेल ने वर्ष 2005-06 से 2017 तक HIV/AIDS अवेरनेस के लिए कई अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित क़िये। जिसका 30000 लोगो ने लाभ लिया ।

» 2017-18 में उमेश पटेल ने प्रशासन द्वारा दमण-दीव को गुजरात के साथ शामिल करने के षडयंत्र का पर्दाफाश किया और उनकी कोशिशों को नाकाम बनाया इसी तरह उन्होंने विद्युत विभाग के निगमीकरण की मंशा को भी आंदोलन कर रूकवाया।

» उमेश पटेल ने स्वामी विवेकानंद विद्यालय बनाकर परप्रांतीय गरीब और मजदुर लोगो के लिए हिन्दी/इंग्लिश शिक्षा का उचित बंदोवस्त किया।

» उमेश पटेल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से दमण-दीव की जनता की आवाज उठाने के लिए वेकअप न्यूज पेपर और वेकअप चैनल की सौगात दी।

» उमेश पटेल ने कोली पटेल समाज को कुरिवाजो से बचाने के लिए 2013 से सामूहिक विवाह के आयोजन करना शुरू किये, उन्होंने विभिन्न कामो के लिए विभिन्न समाजो के करीबन 60 NGO बनवाये। उन्होंने 100 जितने महिलाओ के स्व सहायता समूह बनवाये। इस के अलावा उन्होंने 7500 महिलाओ को विविध प्रकार के तालीम दिला कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विविध कार्यक्रम के आयोजन किये। उन्होंने 22 कैम्पो में 1200 से 1500 Unit ब्लड कलेक्ट किया ।

» दमण-दीव की जनता की समस्याओ के समाधान हेतु सभी समाजो, सभी पार्टीयो और सभी सामाजिक संगठनो की कमिटी बनायीं गयी थी । जिसमे बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्ष , नगरपालिका और जिल्ला पंचायत के अध्यक्ष और होटल ऐसो., इंडस्ट्रियल ऐसो., पत्रकार संगठन जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्षो के बावजूद उमेश पटेल इस कमिटी के कन्वीनर बने । और इन सभी ने उमेश पटेल के नेतृत्व में काम किया ।