• Location
  • Dilip Nagar, Daman, Daman and Diu 396210

Our Vision

Our Vision

» अफसरशाही नाबूद कर पूर्ण लोकशाही की स्थापना हेतू दमण-दीव में मिनी एसेंबली की रचना करना ।

» दमण के समुद्र में नदियों के द्वारा आने वाले प्रदूषित पानी को रोककर, समुद्र को प्रदूषण मुक्त कराना।

» दमण-दीव को CRZ की समस्या से मुक्ति दिलाना , दीव को आईलैंड घोषित करवाना और पुरे दमन को CRZ-2 में शामिल करवाना।

» दमण-दीव की इस्ट इंडिया कंपनी समान OIDC को बंद करवाना।

» दमण-दीव को पुणे की तर्ज पर एजुकेशन हब बनाना। दमण-दीव में Deemed University की स्थापना करवाना और पुणे जैसे अच्छे शिक्षा संस्थान से मान्यता लेकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना।

» स्थानीय स्वराज संस्थाये, ग्राम पंचायतें, जिला पंचायत, नगर पालिका को सुपर पावर फुल बनाना।

» दमण-दीव की सरकारी विभागों की हर कमेटियों में स्थानिक प्रतिनिधि को स्थान दिलवाकर उन्हें महत्त्वपूर्ण जवाबदेही दिलवाना।

» दमण-दीव में मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल बनाना, दमण-दीव के लोगों को अपने प्रदेश में ही पूरा मुफ्त इलाज मिले जिससे उन्हें इलाज के लिए बाहर न जाना पडे, ऐसी व्यवस्था करना।

» दमण-दीव को 100% बेरोजगार मुक्त बनाना, हर एक युवाओ को रोजगार दिलाना एवं जब तक रोजगार न मिले तब तक बेरोजगारी भत्ता दिलाना।

» दमण-दीव में रहने वाले युवाओं के साथ अन्याय करने वाले भर्ती बोर्ड को नाबूद कराना।

» दमण-दीव के जम्पोर बीच, देवका बीच जैसे बीचो पर लारी , गल्ला एवं स्टॉल लगाकर रोजगार प्राप्त करने वाले लोगो को स्थायी स्टॉल लगाकर गोवा के तर्ज पर लीकर लाइसेंस दिलाकर रोजगार दिलाना |

» दमण-दीव की सरकारी नौकरियो की भर्ती परीक्षा दमणवालो के लिए दमण में और दीववालों के लिए दीव में करवाना और परीक्षा की भाषामें अंग्रेजी/हिन्दी के साथ साथ गुजराती भी शामिल करवाना।

» दमण-दीव की सरकारी नौकरियों की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग पैटर्न बंद करवाना।

» दमण-दीव के एजुकेशन में जरूरी तमाम सुधार के लिए तुरंत कार्यवाही कर स्कूल कॉलेज में शिक्षकों एवं प्रोफेसर की आपूर्ति पूर्ण करवा कर तमाम सुविधाओं को उपलब्ध करवाना।

» एजुकेशन से जुड़े शिक्षक कर्मियों को चुनावी कामकाज समेत अन्य सरकारी सर्वे जैसे कार्य से मुक्त करवाना।

» दमण-दीव में पीने के पानी की किल्लतों को दूर करवाना और अपने प्रदेश में अपने लिए पानी स्त्रोत बनाना जैसे दमण की कालय नदी पर चेकडैम बनाकर पानी की समस्या का समाधान लाना और बिल्डींग एवं औद्योगिक इकाईयों में वॉटर हावेर्स्टिंग की व्यवस्था कराना।

» टूरिस्टों को आकर्षित करनेवाले टूरिस्ट प्वाइंट का निर्माण करना, दमण-दीव के टूरिस्ट प्वाइंटो को विकसित करना, टूरिस्टों के लिए अच्छी सुविधाओं की सहुलियत देना, जितने भी टूरिस्ट प्वाइंट खस्ताहाल में है उन सारे पुराने टुरिस्ट प्वाइंटों को फिर से विकसित कर सारी टुरिस्ट प्वाइंट में स्थायी मरम्मत की व्यवस्था करवाना।

» टूरिस्टो के साथ मैत्रीपूर्व व्यवहार संबंद्ध कायम करके टूरिस्ट पाइंटो में होस्टल कम पुलिस स्टेशन बनवाना और टूरिस्ट पुलिस फोर्स की अलग से भर्ती करवाना।

» दमण-दीव के सरकारी विभागों में वर्षो से काम करनेवाले अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करवाना।

» बुजुर्ग, विधवा बहन, अपंग मित्र वगैरह की पेंशन में बढोत्तरी कराना और इन पेंशन धारियों की पेंशन सुनिश्चित करवाना।

» कंपनी में काम करनेवाले कामदारों को पूरा पगार मिले और उनका शोषण बंद हो ऐसा प्रबंध करना |

» दमण-दीव की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बहनो को व्यवसायलक्षी विविध प्रकारों की तालीम देकर आत्मस्वभिमान से जीवन जीने के लिए घर बैठे रोजगार देना |

» दमण-दीव में भीख मांगनेवाले एवं चाइल्ड लेबरों के लिए रेसीडेंटल स्कूल बनवाना। गरीब एवं भीख मांगनेवाले बेघर लोगों के लिए स्नेहालय बनवाकर उन्हें आत्मसम्मान से जीने की व्यवस्था करना।

» दमण-दीव के युवाओं को खेल कूद क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए सारे खेलो के फेडरेशन बनाकर मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके लिए खेलों का विशेष आयोजन कराना।

» दमण-दीव में गुंडागर्दी, माफियागिरी, दादागिरी, हफ्ताखोरी मुक्त कराना और कानून व्यवस्था में भारी भरकम सुधारकर दमण-दीव को सुरक्षित प्रदेश बनाना।

» दीव में दमण के लोगो के लिए दमण भवन और दमण में दीव के लोगो के लिए दीव भवन का निर्माण करना ।

» दमण-दीव में बढ़ती हुयी मेंहगाय में हर गरीब पिस्ता जा रहा है जिनको शादी-विवाह के खर्च में कर्जदार बनजाता है उनको बचाने क लिए सर्व समाज समूह विवाह का आयोजन किया जायेगा ।

» दमण और दीव में रास्ते ,गटर जैसे विकास कार्य पूर्ण होते नही की खुदाई शरू हो जाते है , कभी टेलीफ़ोन वाले ,PWD वाले तो कभी इलेक्ट्रिक विभाग वाले खुदाई करते रहते है , हम दमण और दीव का प्रॉपर प्लानिंग कर प्लान सिटी बनाएंगे।