वर्ष 2011 से 2017 तक महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु दमण के विविध ग्रामीण विस्तारो एवं शहरी विस्तारो में 300 प्रशिक्षण शिबिरो का आयोजन कर 7500 गरीब महिलाओ को बम्बू क्राफ्ट , मोमबत्ती , पैच वर्क ,सिलाई बुनाई, जुट उत्पादन , प्रशिक्षण दिया गया बम्बू क्राफ्ट का प्रशिक्षण आदिवासी बहनों के लिए ही था , इन तालिमार्थियो को फ्री तालीम के साथ साथ छात्रवृति भी दी गयी I इस तालीम के जरिये आज सभी महिलाये अपने पैरों पर खडी हे और सम्मान पूर्वक़ अपना जीवन गुजार रही है |