• Location
  • Dilip Nagar, Daman, Daman and Diu 396210

सामाजिक चेतना

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

वर्ष 2011 से 2017 तक महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु दमण के विविध ग्रामीण विस्तारो एवं शहरी विस्तारो में 300 प्रशिक्षण शिबिरो का आयोजन कर 7500 गरीब महिलाओ को बम्बू क्राफ्ट , मोमबत्ती , पैच वर्क ,सिलाई बुनाई, जुट उत्पादन , प्रशिक्षण दिया गया बम्बू क्राफ्ट का प्रशिक्षण आदिवासी बहनों के लिए ही था , इन तालिमार्थियो को फ्री तालीम के साथ साथ छात्रवृति भी दी गयी I इस तालीम के जरिये आज सभी महिलाये अपने पैरों पर खडी हे और सम्मान पूर्वक़ अपना जीवन गुजार रही है |

सामाजिक जागरूकता अभियान

सामाजिक जागरूकता अभियान

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हमने जागरूकता अभियान चलाये जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों को मुक्त करने हेतु नुक्कड़ नाटक , पोस्टर प्रदर्शनी , सामाजिक मार्गदर्शन , सामूहिक विवाह के आयोजन किये जो अभी भी अनवरत जारी है |

शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

हमने अपने विद्यालय के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये ना केवल आदर्श शिक्षा दी बल्कि उनमे सामाजिक मूल्यों के प्रति रुझान लाने के लिए बेहतर प्रयास किये , इस तरह हम हर वर्ष इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से समाज में संस्कृति का संचार कर रहे है l

युवा प्रेरक आयोजन

युवा प्रेरक आयोजन

युवाओ के सामाजिक शैक्षणिक और रोजगार दिलाने के लिए हमने प्रेरणादायक कार्यकमो के आयोजन किये इन कार्यकमो में हम युवाओ को रोजगार लक्षी प्रशिक्षण देते है जिसमे कंप्यूटर क्लास , इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर क्लास शामिल है , इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा का भय दूर करने हेतु दिशा निर्देशन कार्यक्रम एवं जीविका मार्गदर्शन कार्यक्रम करते है| युवाओ में उत्साह वर्धन करने के लिए विविध वादविवाद प्रतियोगिता के साथ साथ सामाजिक चेतना और आत्म विश्वास जगाने के लिए स्वेच्छिक प्रशिक्षण का आयोजन करते है|

खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रमो का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रमो का आयोजन

युवाओ में छुपी हुई प्रतिभाओ को निखारने के लिए हम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाते है इन खेल कूद के कार्यक्रमो में दौड़ , कूद , शंतरज , कब्बडी , खो खो , वोल्ली बॉल , साइकिल रेस , कैरम शामिल है , पर हमारा क्रिकेट का आयोजन विशेष रहता है जिसमे आईपीएल के तर्ज पर स्थानीय खिलाडीयो को खेलने का अवसर प्राप्त होता है|

स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

हमारी संस्था ने मेरे नेतृत्व में करीब 22 रक्तदान शिबिरो का आयोजन कर 1200-1500 यूनिट रक्त एकत्रित कर हमारे प्रदेश के रक्त जरूरियात को पूरी करने में सहायता दी है , जिसमे 18 बार मैंने खुद रक्तदान कर युवाओ का हौसला बढाया है, और मै अपने जन्मदिन पर अवश्य रक्तदान करता हूँ , और साथ साथ हमने हर सप्ताह मजदूर वर्ग के लिए सामान्य स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन किया यह आयोजन उन मजदूरों के लिए था जो यौन सक्रंमण के प्रति जागरूक नहीं थे ,जिनको हमने इन शिबिरो के माध्यम से जागरूक किया और यौन संक्रमित लोगो का मुफ्त उपचार करवाया, हमने इस तरह के तक़रीबन 30000 पीडितो का उपचार करवाया| पोलियो कैंप लगा कर दमण को पोलियो मुक्त करवाने में सेवा देते है |

पर्यावरण सुधारक कार्यक्रम

पर्यावरण सुधारक कार्यक्रम

लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयत्न कर रहे है , मेरे नेतृत्व में हमारे NGO ने पिछले 20 वर्षो में 20 प्लांटेशन कार्यक्रमों को आयोजित कर अब तक 50000 जितने प्लांट लगवाये है, हम लोगो ने हर प्लांटेशन कार्यक्रम में कम से कम 2500 जितने प्लांट लगाये हे ,हमने अपने स्कूल में पढने वाले हर बच्चे से एक प्लांट लगवाकर उसको बड़ा करने की जिम्मेदारी दी हे ताकि बच्चे पर्यावरण के प्रति भावनात्मक रूप से जुड़ सके इसके लिए हम चित्रकला प्रतियोगिता एवं जनजागरूकता रैली जैसे आयोजनं करते है l

HIV / AIDS के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन

HIV / AIDS के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन

हमारी संस्था ने मेरे नेतृत्व में वर्ष 2006 से 2017 HIV / AIDS के प्रति जागरुकता लाने के लिए हर सप्ताह सामूहिक वार्तालाप का आयोजन कर मजदूर वर्ग के लोगो को HIV / AIDS जैसी घातक बीमारियों के प्रति सचेत किया ,हमने ऐसे सामूहिक वार्तालाप, वीडियो शो , नुक्कड़ नाटक, एडवोकेसी जैसे कार्यक्रमो के माध्यम से तक़रीबन 25000 मजदूरो को HIV / AIDS के प्रति जागरूक किया l