• Location
  • Dilip Nagar, Daman, Daman and Diu 396210

क्रांतिकारी आंदोलन

विभिन्न मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन देते हुये उमेशभाई पटेल

विभिन्न मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन देते हुये उमेशभाई पटेल

समय समय पर मैंने प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष दमण और दिव की सुलगती हुई समस्याओ पर ज्ञापन देकर जनता की आवाज उठाई , मैंने उपरोक्त प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष विद्युत विभाग के निगमीकरण का विरोध, विहिक्ल टैक्स की बढ़ोतरी का विरोध, मोटी दमण एवं माछि समाज को अन्याय करनेवाले परिसीमन का विरोध , MBBS जैसी मेडिकल की स्थानीय लोगो की कोटे की सीटो का मामला ,पुलिस कर्मियों की भर्ती मे गड़बड़ी का विरोध , पालीटेकनिक कॉलेज की सीटें बढ़ानेका मामला , विद्युत विभाग की भाव बढ़ोतरी के विरोध कर स्थानीय लोगो को न्याय दिलाया l

दमण - दीव की ज्वलंत समस्याओ को सुलझाने के लिए विविध आन्दोलन करते हुये

दमण - दीव की ज्वलंत समस्याओ को सुलझाने के लिए विविध आन्दोलन करते हुये

समय समय पर मैंने प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष दमण और दिव की सुलगती हुई समस्याओ पर जनांदोलन कर जनता की आवाज उठाई , मैंने विद्युत विभाग के निगमीकरण,विहिक्ल टैक्स की बढ़ोतरी का विरोध, मोटी दमण एवं माछिसमाज समाज को अन्याय करनेवाले परिसीमन का विरोध , MBBS जैसी मेडिकल की स्थानीय लोगो की कोटे की सीटो का मामले पर ,पुलिस कर्मियों की भर्ती मे गड़बड़ी का विरोध , पालीटेकनिक कॉलेज की सीटें बढ़ाने के मामले पर , विद्युत विभाग की भाव बढ़ोतरी के विरोध दमण दीव को गुजरात के साथ जोड़े जाने का विरोध, माँ खोडियार मंदिर तोड़ने का विरोध कर स्थानीय लोगो पर होते अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई.

मंच और बैठक के माध्यम से जनता की समस्याओ को सुलझाने के किये प्रयास

मंच और बैठक के माध्यम से जनता की समस्याओ को सुलझाने के किये प्रयास

समय समय पर मैंने दमण और दिव की सुलगती हुई समस्याओ पर बैठके कर के विद्युत विभाग के निगमीकरण, विहिक्ल टैक्स की बढ़ोतरी, मोटी दमण एवं माछि समाज को अन्याय करनेवाले परिसीमन, MBBS जैसी मेडिकल की स्थानीय लोगो के कोटे की सीटो के मामले में ,पुलिस कर्मियों की भर्ती में हुई गड़बड़ी, पालीटेकनिक कॉलेज की सीटें को बढ़ाने के मामले में, विद्युत विभाग की भाव बढ़ोतरी के विरोध में जन समर्थन लेकर कर जनता को को न्याय दिलाया l

जनता की आवाज सोशियल मीडिया के जरीये उठाई

जनता की आवाज सोशियल मीडिया के जरीये उठाई

युवाओ के सामाजिक शैक्षणिक और रोजगार दिलाने के लिए हमने प्रेरणादायक कार्यकमो के आयोजन किये इन कार्यकमो में हम युवाओ को रोजगार लक्षी प्रशिक्षण देते है जिसमे कंप्यूटर क्लास , इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर क्लास शामिल है , इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा का भय दूर करने हेतु दिशा निर्देशन कार्यक्रम एवं जीविका मार्गदर्शन कार्यक्रम करते है l युवाओ में उत्साह वर्धन करने के लिए विविध वादविवाद प्रतियोगिता के साथ साथ सामाजिक चेतना और आत्म विश्वास जगाने के लिए स्वेच्छिक प्रशिक्षण का आयोजन करते है l