समय समय पर मैंने प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष दमण और दिव की सुलगती हुई समस्याओ पर जनांदोलन कर जनता की आवाज उठाई , मैंने विद्युत विभाग के निगमीकरण,विहिक्ल टैक्स की बढ़ोतरी का विरोध, मोटी दमण एवं माछिसमाज समाज को अन्याय करनेवाले परिसीमन का विरोध , MBBS जैसी मेडिकल की स्थानीय लोगो की कोटे की सीटो का मामले पर ,पुलिस कर्मियों की भर्ती मे गड़बड़ी का विरोध , पालीटेकनिक कॉलेज की सीटें बढ़ाने के मामले पर , विद्युत विभाग की भाव बढ़ोतरी के विरोध दमण दीव को गुजरात के साथ जोड़े जाने का विरोध, माँ खोडियार मंदिर तोड़ने का विरोध कर स्थानीय लोगो पर होते अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई.